अलंकार तिवारी, अम्बिकापुर. जिले के मणिपुर थाना अंतर्गत मेन्ड्राकला के पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी है. ग्रामीणों ने बच्चा चोरी होने के शक पर इस घटना को अंजाम दिया है.

आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हुआ है. जो कि बच्चों को पकड़ कर उनकी किडनी निकाल रहे है. ग्रामीणों को आशंका थी कि मरने वाला युवक भी बच्चा चोरी की घटनाओं में शामिल है. जिसके चलते ग्रामीणों ने पीट पीट कर इस युवक को मौत के घाट उतार दिया.

वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अब तक मरने वाले युवक की शिनाख्त भी नहीं हो सकी.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1k0QHtap7pg[/embedyt]