नासिर हकीम,महासमुंद. एक तरफ सरकार बिजली चोरी करने वालों पर सख्त है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही नुमाइंदे जब सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे तब हैरानी तो होती है. दरअसल मामला महासमुंद कलक्टोरेट का है. जहां खुले आम बिजली की चोरी की जा रही है. यहां सीधे तार से हुकिंग करके परिसर के बोर को चलाया जा रहा है. Lalluram.com को इस बात की जानकारी जैसे ही मिली, हमारे संवाददाता इस बात की पुष्टि करने के लिए कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता के पास गए पर उन्होंने जो जवाब दिया वो और हैरान करने वाला है.
देखिए कलेक्टर का जवाब
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L22X9i8rDq0[/embedyt]
कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने कहा हम तो ऐसा टैस्टिंग करने के लिए कर रहे हैं. बल्कि हम तो इससे ज्यादा बिजली बिल पटा रहे हैं, सौर उर्जा से बिजली देते हैं,पैसा पटाते हैं, हम तो बिजली वापस करते हैं. साथ ही संवाददाता ने इस बात की जानकारी के लिए बिजली विभाग के ऐसी गोपेवार से भी बात की,उन्होंने कहा यदि इस तरह का कोई मामला हमारे संज्ञान में आता है, तो हम उनके ऊपर ढ़ाई गुना जुर्माना लगाते हैं और यदि सरकारी कार्यालय में अगर कोई हुकिंग करते हैं तो उनके ऊपर भी यही मामला बनेगा.
वहीं विधायक विमल चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश और खासकर महासमुंद जिले में अधिकारियों का आतंक फैल चुका है . एक तरफ किसान हुकिंग करते हैं तो उन पर जुर्माना ठोका जाता है. दुसरी तरफ शासन के अधिकारी ऐसा करते हैं तो सरकार को तय करना चाहिए कि ऐसे आईएएस अधिकारियों के ऊपर क्या जुर्माना लगाना चाहिए.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक IASअधिकारी ही जब नियमों को ताक में रखकर काम करेंगे और यदि इस तरह का जवाब देंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा. शायद यहीं वजह है कि प्रदेश में हुकिंग करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कबीरधाम के सोनपुरी में भी इसी तरीके से हुकिंग कर बिजली चोरी का मामला सामने आया था. जहां पंचायत सचिव समेत गांव के लोग ही हुकिंग कर बिजली चोरी किया करते थे.
देखिए सरकारी दफ्तर बिजली चोरी –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lYf6rVtIpe0[/embedyt]