ये वीडियो में दिख रही भगदड़ देवी दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की नहीं है, न ही किसी लंगर की है जहां उन्हें प्रसाद में देशी घी का हलवा मिलने वाला है. यह होड़ मची है महज एक शो रुम के अंदर जाने की. ऐसा भी नहीं है कि इस शोरुम ने कोई डिस्काउंट ऑफर लांच किया हो जो महज चंद घंटों में बंद हो जाएगा. हां, ये जरुर है कि यह भीड़ उस शोरुम की है, जिसने 9 अगस्त को ही उसे ग्राहकों के खुला. हैदराबाद के जिस जगह में ये शोरुम खुला है वहां की सड़कों में सुबह से लेकर देर रात तक घंटों जाम लगा रहा, यह भीड़ अाप इस फोटो में देख रहे होंगे.
यह ग्राहकों की भीड़ और भगदड़ मची है हैदराबाद में जहां स्वीडन का फर्नीचर मेगा स्टोर आइकिया (IKEA) खुला है. स्वीडन की इस कंपनी ने हैदराबाद में 13 एकड़ में ये विशाल स्टोर खोला है. ग्राहकों की भीड़ की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां एक हजार से ज्यादा चीजें 200 रुपये से भी कम कीमतों में मिलते है.
इस स्टोर की खास बात
IKEA एक मल्टीनेशनल कंपनी है जहां फर्नीचर से लेकर घर के सारे समान मिलते हैं. वो बेहद किफायती कीमत पर. हैदराबाद के शोरुम में कुल 7,500 उत्पादों में से एक हजार से ज्यादा सामान 200 रुपये से कम के होंगे. आइकिया के 1000 प्रोडक्ट मेड इन इंडिया हैं. आइकिया के इस स्टोर में 1000 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी है. जहां सिर्फ भारतीय खाना ही नहीं बल्कि दुनिया भर की कुजिन मिलेगी. आइकिया हैदराबाद में बच्चों के लिए प्ले एरिया भी है. आइकिया स्टोर में सिर्फ 149 रुपये में आप स्वीडन की मशहूर मीटबॉल्स का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा बिरयानी सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी. कंपनी की योजना देश के 40 शहरों में स्टोर शुरू करने की है. जिसमें हैदराबाद के बाद मुंबई स्टोर 2019 की गर्मियों तक तैयार हो जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु और गुरुग्राम में स्टोर शुरू होंगे.