सीधी. देर रात हर्राबीजी गांव के पास बारातियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सोन नदी में 100 फीट नीचे जा गिरा. हादसे में 25 बारातियों की मौत हो गई. इस हादसे में कई घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी. तभी सोन नदी के पुल के नीचे मिनी ट्रक जा गिरा. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. वही 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें चार की हालात गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें रीवा रैफर किया गया है. बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुँच गए और रेस्क्यू शुरु किया गया. लेकिन रात का समय और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.काफी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी और पुल का रास्ता संकरा होने के कारण वह अपना बैलेंस खो बैठा और हादसा हो गया.
वही अन्य लोगों का कहना है कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=k2hoXSP62zs[/embedyt]