रायपुर. इन दिनों छत्तीसगढ़ में धरना, विरोध प्रदर्शन बेहद आम हो गया है. इसी कड़ी में विद्या मितानों ने आज बूढ़ा तालाब में उतर कर जल सत्याग्रह किया. इसके बाद प्रशासन की टीम विद्या मितानों को मनाने मौके पर पहुंची. विद्या मितान व्यख्याता पंचायत में संविलियन की मांग कर रहे हैं. वे पिछले 26 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले विद्या मितानों के बारे में टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है. आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत प्रदेश के मूल निवासी विद्या मितान शिक्षकों को नियमित करने सिंहदेव ने सीएम से मांग रखी है. साथ ही सिंहदेव ने चिट्ठी में बताया है कि प्रदेश में मौजूदा समय में 6 हजार विद्या मितान कार्यरत हैं. विद्या मितान शिक्षकों का जमकर शोषण किया जा रहा है. सिंहदेव ने ऐसे सभी विद्या मितानों के प्राथमिकता के साथ नियमितीकरण की मांग की है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्यामितानों को नियुक्त करने की मांग की है.

गौरतलब है इससे पहले प्रदेश में आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षाकर्मी, पुलिसकर्मियों के परिजन भी प्रदर्शन कर चुके हैं.

 

 

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O72Bu4Y_CFQ[/embedyt]