पन्ना. मध्यप्रदेश में बाघ की संख्या इतनी बढ़ गई है, कि अब इन्हें खुलेआम शिकार करते हुए देखा जा सकता है. कुछ विदेशी टूरिस्ट पन्ना अभ्यारण में पहुंचे तो सामने ही बाघ को देखकर हतप्रभ रह गए. लेकिन इस बीच पर्यटको की मौजूदगी से बेखबर बाघ की नजर अपने शिकार हिरण पर ही जमी रही और देखते ही देखते कुछ ही पलों में ये बाघ अपने शिकार पर झपट पड़ता है.
इसे देखने के बाद पर्यटक अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते. लेकिन इस बीच यह पूरा घटनाक्रम पर्यटको के कैमरे में कैद हो चुका था. बाघ को शानदार शिकारी माना जाता है और वह दबे पांव घात लगाने में माहिर होता है.
गौरतलब है कि बाघ की संख्या बढ़ने पर इन्हें देखने इन दिनों अभ्यारणों में विदेशी पर्यटकों के आने की संख्या बढ़ गई है।
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=10Q8DZbIoSQ[/embedyt]