शेख आलम,धरमजयगढ़. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हाथियों के उत्पात के बाद अब हाथियों का एक दल धरमजयगढ़ जा पहुंचा है. जानकारी मिल रही है कि हाथियों का दल धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग सरिया नाला के पास आ गया है. जिसके कारण पूरा मार्ग जाम हो गया है. बताया जा रहा है कि इस दल में एक नन्हां हाथी भी है. जिसे देखने के लिए आस पास के लोग भी आ पहुंचे हैं. हालांकि मौके पर वन अमला भी मौके पर मौजूद है,जो इन हाथियों मुख्य मार्ग से किनारे करने में लगा हुआ है. वन अमले के अनुसार जल्द ही इन हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया जायगा.
आपको बता दें कि रायगढ़ जिले में ही बीते दिनों हाथियों के उत्पात का मामला सामने आया था. जहां हाथियों ने एक ही परिवारे के 2 लोगों की जान ले थी. ऐसे में यदी दल को जल्द ही वापस नहीं भेजा जाता है तो वे फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
देखें विडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zXWEuDxlDH8[/embedyt]