पन्ना. निरंतर बढ़ते टाईगर अब रोड पर ही अपना शिकार करते नजर आ रहे है. ऐसा ही एक नजारा पन्ना से अमानगंज रोड पर गुदल्हा नाला के पास देखने को मिला. जिसमें टाईगर एक शिकार को मुंह में दबाए हुए रोड क्रॉस करते हुए नजर आ रहा है.
जिसे देखकर राहगीर भी रोमांचित और अचंम्भित हो उठे. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों यह दृश्य अपने मोबाइल में कैद करने लगे. इस प्रकार का एक्सक्लूसिव दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है. अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है.
देखिये वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hoxhB60f-vk[/embedyt]