झबुआ. मेघनगर झाबुआ रोड पर गारिया नाले के पास एसिड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसमें से सफेद धुंआ निकलने लगा. जिसे देख घटना स्थल पर भगदड़ मंच गई. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आसपास के लोग दहशत में अपने घरों को छोड़ कर भाग खड़े हुए. वही एसिड से भरा टैंकर पलटने के बाद ड्राइवर भी मोके से फरार हो गया. टैंकर पलटने के बाद चारो ओर धुंआ ही धुंआ फैल गया था.

इसी बीच इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड़ को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि इस बीच मेघनगर-कल्याणपुरा-झाबुआ मार्ग कई घंटों तक बंद रहा. मार्ग के दोनों और गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई. घंटों तक पूरे इलाके में सफेद धुन्ध छाई रही. साथ ही घटना स्थल के आस पास दहशत के चलते लोग अपना घर छोड़ भाग खड़े हुए थे.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=x9xtTRi_uts[/embedyt]