भोपाल. मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर के राजगढ़ में आज एक डीजल से भरे एक टैंकर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की ये टैंकर राजगढ़ के एक पेट्रोल पंप में डीजल खाली करने आई थी. जिसमें अचानक आग लग गई.
इसके बाद पेट्रोल पंप में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को किसी तरह से पेट्रोल पंप से दूर किया. और फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि वाहन में कैसे आग लगी. बता दें कि घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई. लेकिन अगर मौका रहते वाहन को पेट्रोल पंप से दूर नहीं ले जाया जाता तो निश्चित ही एक बड़ा हादसा हो सकता था.
देखिए वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xcWCgaqUEew[/embedyt]