मुंबई. मायानगरी मुंबई में बीते शुक्रवार से ही हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई और आस-पास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण आज कई जगहों पर जल-जमाव हो गया और कुछ मार्गों पर रेल पटरियां पानी में डूब गयी.

मुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर ब्रिज को यातायात गतिविधि के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा इसके एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद किया गया.

मौसम विभाग ने मुंबई में 2005 जैसी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की माने तो बुधवार तक बारिश से मुंबई को राहत नहीं मिलेगी. विभाग ने महानगर और पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में दिन में बाद के समय में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कल भी शहर में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

पानी का लेवल 180 एमएम से ज्यादा हो जाने की वजह से UP फास्ट लाइन पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. वहीं तीन अन्य लाइनों पर ट्रेनों की तफ्तार कम हो गई है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि UP फास्ट लाइन पर पानी का लेवल 180 एमएम के पार चले जाने की वजह से ट्रैफिक रोक दिया गया है. ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही है. अन्य तीन लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है.

बारिश के कारण परेल, धारावी, माटुंगा और मुंबई में किंग सर्किल और दिवा, डोम्बिवली, कल्याण और अंबरनाथ सहित पड़ोस के ठाणे जिले के शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है. घाटकोपर पश्चिम आर सिटी मॉल के पास भी तेज बारिश के चलते सड़कें नदी में तब्दील हो गई है. यहां की सड़क में पानी का बहाव काफी तेज है. जिसके चलते सड़क और उसके आसपास फसें लोगों में दशहत का माहौल है.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lYjYfaEoKus[/embedyt]