रायपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी बेवजह की जा रही चलानी कार्रवाई को लेकर ट्रैफिक पुलिस की क्लास ले रहे है.
इस वायरल वीडियो के लिखा गया है कि ”वेलडन_कैप्टन, शहर में पब्लिक और पुलिस के बीच अनबन का सबसे बड़ा कारण वाहन चैकिंग है. नए पुलिस कप्तान ने आज सुबह ट्रैफ़िक पुलिस अमले की क्लास लेकर साफ़ समझा दिया. समझाइश आम पब्लिक के लिए राहत देने वाली है.”.
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन का है. जो ट्रैफिक पुलिस की क्लास ले रहे थे.
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन ट्रैफिक पुलिस को समझाईश देते हुए कहा कि जिसको काम करना है वह थाने में रहे नहीं तो जिसे जहां जाना है वहां चला जाये. एसपी ने कहा कि ट्रांसफर आपकी मंशा का और काम मेरी मंशा का होगा. उन्होंने कहा कि मेझे कुछ चीजे पसंद नहीं है.
एसपी नवनीत भसीन कहा कि पॉईट चैकिंग के दौरान मैने देखा की देखा एक बच्ची गाड़ी में बैठे कभी पापा को देख रही, तो कभी पुलिस अंकल को देख रही है, उसके पापा डिक्की में इधर उधर गाड़ी के कागजात खोज रहे है. एसपी ने कहा कि वह अपराध करने थोड़ी निकाला है, तुम मुर्खो जैसे काम कर रहे हो.उसी समय तुम्हारे पास से तीन सवारी बैठे लोग निकल गये. भगवान ने तुम्हें आंख, कान दिये है. इतने अनुभवी तो हो गये हो आप पुलिस डिपार्टमेंट में कि किसको रोकना है किसको नही रोकना है.
उन्होंने कहा कि आप महिला, बच्चों को रोकर अपनी एनर्जी वेस्ट कर रहे हो. सीनियर सिटीजन और बच्चों को रोककर उनको तंग कर रहे हो, उनकी बददुआ ले रहे हो. उन्होंने कहा कि तीन सवारी, मुंह पर कपड़ा बंधे, बिना नम्बर की गाड़ी और प्रेशर हॉर्न पर ही ध्यान देना चाहिए, हमें शहर में हैलमेट पर कोई चलानी कार्रवाई नहीं करनी. आउटर ऐरिया में यह कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अपना टारगेट ऐसे लोगों पर है जो डिफेक्टेड टाइप के है.
सोशल मीडिया में जारी इस वीडियो को देखने के बाद लोग पुलिस कप्तान नवनीत भसीन की जमकर तारीफ कर रहे है. आपको बातदें कि यह वही एसपी है जिनका ट्रान्सफर रूकवाने के लिए शहर की जनता सड़को पर उतर आई थी. ट्रांसफर के विरोध में सैकड़ा की संख्या में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराया और फिर कलेक्टर के बंगले के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. उसके बाद वायरल इस वीडियो ने एक बार फिर इस एसपी को चर्चा में ला दिया है.
आप भी देखिए और सुनिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T5B43w1E-TM[/embedyt]