पवन दुर्गम, बीजापुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में सभा की थी. जिस जांगला में प्रधानमंत्री मोदी ने सभा की थी. वहां के सचिव आवास में पदस्थ चौकीदार की हत्या नक्सलियों ने कर दी है. बीती रात पहुंचे नक्सलियों ने चौकीदार को उठाकर अपने साथ ले गए . बाद में उसका शव जांगला-जैगुर सड़क पर सिलपतपारा में मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने चौकीदार कमलेश की धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या की है और उसके शव को सड़क पर फेक दिया. वही घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है.
बता दें कि बीजापुर के जांगला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ योजना का शुभारंभ 14 अप्रैल को किया था. ‘आयुष्मान भारत’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने बीजापुर में वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थय बीमा मुहैया कराना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकें.