वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंघल ने दो अलग-अलग मामलों में महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए उपभोक्ताओं के हित में यह आदेशित किया है. वस्तुओं पर अधिकतम अंकित खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर यदि कोई विक्रेता उपभोक्ता को सामग्री विक्रय करता है. वह अनुचित व्यापारिक व्यवहार के अंतर्गत आता है. वर्तमान मामले में एक उपभोक्ता अश्वनी जायसवाल ने होटल हेवन पार्क बिलासपुर से 10 जनवरी 2020 को अन्य खाद्य सामग्री के साथ एक सीलबंद kinle सोडा वाटर 600ml का क्रय किया था.

उक्त सोडा वाटर पर अधिकतम खुदरा मूल्य ₹18 अंकित था, जिस पर Hotel Heavens Park बिलासपुर द्वारा शिकायतकर्ता अश्वनी जायसवाल से ₹75 वसूल कर उस पर जीएसटी अलग से चार्ज किया था. जिला बिलासपुर ने निर्णय करते समय यह पाया कि होटल हैवन पार्क का उक्त कृत्य अनुचित व्यापार व्यवहार के अंतर्गत आता है, जिसके तहत आयोग ने शिकायतकर्ता अश्वनी जायसवाल से अधिक वसूल किए गए 57 रुपए को 9% ब्याज सहित वापस प्रदान करने का आदेश दिया.

साथ ही ₹10000 क्षतिपूर्ति के रूप में और ₹1000 वाद व्यय के रूप में दिलाए जाने का आदेश दिया है. आयोग ने आदेश दिया है कि होटल हेवन पार्क इस प्रकार के कृत्य अनुचित व्यापारिक व्यवहार की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे.

इसी प्रकार दूसरे मामले में शिकायतकर्ता रूपेश श्रीवास्तव दिनांक 9:12 2020 को होटल आनंदा इंपीरियर बिलासपुर के बार में खाने गए थे. जहां उन्होंने अन्य खाद्य सामग्री के साथ 500 एम एल की तीन पानी की बोतल Zeal कंपनी की प्रत्येक का खुदरा मूल्य अधिकतम ₹10 अंकित था.

शिकायतकर्ता ने उसका जब बिल भुगतान किया तो होटल आनंदा इंपी रियल बिलासपुर द्वारा ₹10 के स्थान पर ₹30 प्रति 500ml पानी की बोतल का चार्ज किया गया. उस पर जीएसटी अलग से लिया गया. आयोग ने यह पाया कि होटल आनंदा इंपीरियल बिलासपुर का उक्त कृत्य मनमाना है. अधिकतर खुदरा मूल्य से अधिक चार्ज किया जाना अनुचित व्यापार व्यवहार के अंतर्गत आता है.

आयोग ने अपने निर्णय में विरोधी पक्ष कार आनंदा इंपिरियल को यह आदेशित किया है कि उक्त अवैध रूप से तीन पानी की बोतल पर ₹60 लिया गया. वह उसे 9% वार्षिक ब्याज सहित अदा करेगा. क्षतिपूर्ति के रूप में ₹10000 एवं वाद् व्यय के रूप में ₹1000 शिकायतकर्ता को देगा. आयोग द्वारा यह भी आदेशित किया गया है कि विरोधी पक्ष आनंदा इंपीरियल होटल भविष्य में इस प्रकार के अनुचित व्यापार व्यवहार की पुनरावृत्ति नहीं करेगा.

उल्लेखनीय है कि देश भर में करोड़ों उपभोक्ता प्रतिदिन इस प्रकार के कृत्यों से अवैध वसूली के शिकार हो रहे हैं जिस पर देशभर में उपभोक्ताओं के संरक्षण हेतु हर स्तर पर उपभोक्ता आयोग कार्यरत है, जिससे आम उपभोक्ता इस प्रकार की अवैध वसूली के शिकार होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा कर ऐसे अनुचित व्यापार व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.

देखिए VIDEO-

Hotel Heavens Park and Ananda Imperial
Hotel Heavens Park and Ananda Imperial

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus