नई दिल्ली . घोंडा पांचवां पुश्ता, यमुना खादर में गुरुवार से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा हो रही है. एक रात पहले हुई बारिश के कारण पंडाल के अंदर और बाहर चारों तरफ पानी भर गया. इस कारण पंडाल का ज्यादातर हिस्सा गीला हो गया. ऐसे में कथा सुनने पहुंचे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पंडाल के बाहर भरे पानी को निकालने के लिए जहां एक तरफ मशीनों की मदद ली गई, वहीं दूसरी तरफ पंडाल के अंदर से मैनुअल तरीके से पानी निकाला गया. कथा का आयोजन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की ओर से कराया जा रहा है. हनुमंत कथा चार वजे शुरू हो पाई और 6:30 बजे तक चली. आज दिव्य दरवार लगेगा.

 आयोजकों को अनुमान था कि कथा सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचेंगे. इसलिए भीड़ को देखते हुए यमुना खादर में विशाल पंडाल लगाया गया है. पंडाल की चौड़ाई करीब 268 फीट और लंबाई 800 फीट बताई जा रही है. इस पंडाल में दो लाख से अधिक लोग बैठकर कथा सुन सकते हैं, लेकिन बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुवह तक जारी रही. इस कारण पंडाल के अंदर और बाहर बड़े हिस्से में पानी भर गया. इस कारण कथा सुनने पहुंचे भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आयोजक सुबह से ही बरसाती पानी निकालने में जुट गए. इसके लिए एमसीडी की सुपरसक्कर मशीन को मंगवाया गया, लेकिन बरसात के कारण फिसल होने की वजह से मशीन अपना काम नहीं कर पाई. इसके बाद पानी निकालने के लिए मशीन की मदद से रास्ता बनाया गया. पंडाल के अंदर जिस हिस्से में अधिक पानी भरा हुआ है, वहां कोई भी मशीन नहीं पहुंच सकती. इसलिए उस हिस्से से मैनुअल तरीके से पानी निकाला गया. इन सवके वावजूद कथा सुनने वाले लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी.

हनुमंत कथा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पुश्ता रोड पर शास्त्री पार्क से खजूरी की तरफ आने वाले कैरिज वे को ट्रैफिक के लिए बिल्कुल बंद कर दिया गया. कश्मीरी गेट बस अड्डा की तरफ से खजूरी पुश्ता रोड की तरफ मुड़ने के लिए शास्त्री पार्क फ्लाई ओवर से पहले जो रैंप वना हुआ है वहां वैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को रोका गया है. इस से जीटी रोड पर जाम लग रहा है.