मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी में अखरार में एक ऐसा स्कूल है जहां बारिश के दिनों में इस स्कूल के कैम्पस में पूरे 4 महीने पानी भरा रहता है. स्कूल में पहली से लेकर 5 वीं तक कि क्लास लगती है। वही स्कूल में 170 बच्चे अपना भविष्य सवारने यहाँ पढ़ने आते हैं.
छोटे छोटे बच्चे इस पानी में चलकर अपनी क्लास तक पँहुचते है. बच्चो ने बताया कि यंहा पानी भरा रहता जिससे उन्हें आने जाने में बहुत तकलीफ होती है वो इस पानी मे गिर भी जाते है जिससे उनके ड्रेस ओर बस्ते जिसमें उनकी किताबें रखी होती है वो भी भीग जाते हैं. बच्चो ने ये भी बताया कि यहां पानी भरा होने के कारण हमारे स्कूल में प्रेयर भी नही हो पाता, और न ही हमे खेलने को मिलता है.
सरपंच से कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन उसके द्वारा यंहा समतलीकरण का कार्य नही कराया जाता. इसी स्कूल कैम्पस में ही आंगनबाड़ी की बिल्डिंग है यहां भी बारिश के दिनों में यंहा पानी भरा रहता है इससे हमारे बच्चो को बीमारी भी हो जाती है. सरपंच को बार-बार बोलने के बाद भी यंहा की व्यवस्था नही सुधर पाई है.
सबसे बड़ी विडंबना इस बात की है की लोरमी के भाजपा विधायक तोखन साहू है. वो संसदीय सचिव भी है और उन्ही की पार्टी का सरपंच भी है सरकार भाजपा की है.
वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gYe7088VnTg[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=f8JXIOqh7AQ[/embedyt]