वाराणसी. राजघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग (CWC) के गेज स्थल पर 15 जुलाई 2025 की शाम 8 बजे गंगा नदी का जलस्तर 68.74 मीटर दर्ज किया गया है. जलस्तर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार वृद्धि हो रही है.

पिछले 12 घंटों में जलस्तर में कुल 32 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि फिलहाल जलस्तर चेतावनी स्तर 70.262 मीटर और खतरे के निशान 71.262 मीटर से नीचे है. उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर अब तक का अधिकतम जलस्तर (H.F.L.) 73.901 मीटर दर्ज किया गया है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन सतर्क है.

इसे भी पढ़ें : कुशियारा नदी में डूबा युवक: तीन दिन बाद मिला शव, दोस्तों के साथ गया था घूमने

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई जिलों में इन दिनों जमकर बादल बरस रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है. जिसके कारण कई जगहों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यहां बाढ़ का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. एक तरफ गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ अब वरुण भी पूरे उफान पर आ गई हैं.

लगातार हो रही बारिश ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. रिहायशी इलाकों में तो बाढ़ का पानी घुसने लगा है. गंगा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही हैं. वाराणसी के सभी 84 घाट पानी में डूब चुके हैं. नौका संचालन पर पूरी तरीके से रोक लगाई गई है. माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने में हिचक रहे है.