प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पहली वाटर मेट्रो की सौगात दी. उन्होंने कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई. अपनी तरह की यह अनूठी वाटर मेट्रो परियोजना कोच्चि और इसके आसपास के लोगों को सुरक्षित, सस्ती और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराएगी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. यह वाटर ट्रांसपोर्टेशन की दुनिया में बड़ी क्रांति लानी वाली है. इसे केरल सरकार व जर्मन कंपनी केएफडब्ल्यू द्वारा फंड किया गया है व कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी है. इस प्रोजेक्ट में कुल 78 इलेक्ट्रिक बोट्स व 38 टर्मिनल शामिल है.

76 किमी का क्षेत्र कवर करेगी पहली वाटर मेट्रो

देश की पहली वाटर मेट्रो कोच्चि जैसे शहरों के लिए एक बहुत अच्छा तोहफा साबित हो सकती है. वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट, कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिलहाल, इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल हैं, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह से तैयार है. वहीं, जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, तो इसमें 78 वाटर बोट्स होंगे और 38 टर्मिनल होगें. ये वाटर मेट्रो कोच्चि बैकवाटर के 76 किमी के क्षेत्र को कवर करेगी, जिसके अंतर्गत छह पंचायतें और तीन नगर पालिकाएं आएंगी.

कोच्चि वाटर मेट्रो का किराया

वॉटर मेट्रो के किराए की बात करें तो यह काफी किफायती रखा गया है. इसमें आम आदमी आसानी से सफर कर सकता है. नाव यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट दर 20 रुपये है. यह किराया एक बार की यात्रा के लिए है. वहीं नियमित यात्रियों के लिए साप्ताहिक और मासिक पास भी हैं. कोच्चि वाटर मेट्रो की खासियत तैरते हुए पंटून हैं जो नाव के साथ एक ही स्तर पर रह सकते हैं.

हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी वाटर मेट्रो

वाटर मेट्रो रोजाना 12 घंटे चलेगी और प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। वाटर मेट्रो का उपयोग करके यात्री 20 मिनट से भी कम समय में हाई कोर्ट से वाइपीन पहुंच सकते हैं. वायटिला से कक्कनाड तक केवल 25 मिनट तक पहुंच सकते हैं. पहले रूट की सेवा सुबह 7 बजे शुरू होगी और रात 8 बजे तक जारी रहेगी. पीक ऑवर्स के दौरान हाई कोर्ट-वाइपीन रूट पर हर 15 मिनट में वाटर मेट्रो चलेगी.

ये होंगे रूट्स

जानकारी के मुताबिक इसको 16 रूट्स पर चलाया जाएगा. वहीं अगर बात करें पहली वाटर मेट्रो की तो इसको पहली बार उद्घाटन के समय आज (25 अप्रैल) 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के साथ केरल हाईकोर्ट से वाईपिन तक चलाया गया. वहीं बात करें दूसरे रुट की तो इसे वायटिला और कक्कनाड तक चलाया जाना प्रस्तावित है. जानकारी के मुताबिक इसका न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 40 रुपए रखा गया है. लेकिन इसके साथ ही ऑफिस वाले या कामकाजी लोगों या छात्रों की सुविधा के लिए इसमें मेट्रो की तरह ही पास की भी सुविधा दी गई है. जिसमें 7 दिन के मेट्रो पास के लिए आपको 180 रुपए अदा करने होंगे, जबकि महीने के पास के लिए आपको 600 रुपए तक अदा करने होंगे. इसको बुक करने के लिए आप ऑफलाइन या कोच्चि वन ऐप के जरिये क्यूआर टिकट भी ले सकते हैं.

इन बोट्स के फीचर्स की बात करें तो इनमें बड़े व चौड़े ग्लास विंडो लगाये हैं जो वाटर मेट्रो के नजारे का मजा लेने का मौक़ा देते हैं. यह पूरी तरह से एयर कंडीशंड है तथा यात्रियों व बच्चों के लिए स्पेशल सेफ्टी जैकेट दिया गया है. सभी बोट्स में फीडिंग रूम दिया गया है तथा इनमें ट्विन इंजन कटरमैन टाइप डिजाईन दिया गया है जो इमरजेंसी के दौरान बोट्स को ऊपर रखने में मदद करता है. यह बोट्स डीजल के साथ 10 नौटिकल माइल्स प्रीत घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकते हैं.