डिंडोरी/धार/आगर मालवा। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी के लिए ग्रामीणों दो चार होना पड़ रहा है. प्रदेश कई ऐसे जिले हैं, जहां पानी की भारी किल्लत है. जिस वजह से उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने पानी की समस्या दूर करने की मांग की जा रही है. कई जगहों पर समस्या को दूर किया जा रहा है, लेकिन जगह पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पानी के लिए खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं
दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में बढ़ती गर्मी के चलते जल स्तर नीचे पहुंच चुका है. जलसंकट गहराने लगा है. इसी के चलते पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण महिलाओं ने खाली बर्तन रखकर सड़क जाम कर दिया है. पूरा मामला जिला के मेहदवानी जनपद मुख्यालय का है, जहाँ आज बुधवार की सुबह 8 बजे से ही भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल संकट से जूझ रही बैगान टोला की महिलाओं ने आक्रोशित होकर सड़क पर बर्तन रखकर चक्काजाम कर दिया है. जिसके चलते वाहनों की कतारें लग गई.
सड़क पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि काफी समय से क्षेत्र में जल संकट गहराया हुआ है. लेकिन शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ दिनों पूर्व मेहदवानी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित प्रशासनिक अमले को भी उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी, लेकिन आज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिससे महिलाओं ने आक्रोशित होकर सड़क पर बर्तन रखकर चक्काजाम कर दिया है.
MP में पुलिस कमिश्नर का अनोखा आदेश: 12 बजे पब बंद कर संचालक Whatsapp पर भेजेंगे फोटो, फिर भी खुला मिला PUB तो थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई
पानी के लिए महिलाओं ने 2 घंटे तक किया चक्काजाम
रेणु अग्रवाल,धार। धार जिले में भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जल जीवन मिशन पर केंद्र व राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन ग्रामीण अंचलों में यह योजना धरातल पर दिखाई नहीं देती है. जनपद पंचायत उमरबन के ग्राम पंचायत धनोरा में ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने 2 घंटे तक चक्काजाम किया.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश दी, लेकिन महिलाएं नहीं हटी. वही समझाइस के लिए एसडीएम मनावर भूपेंद्र रावत मौके पर पहुंचे. PHE विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए 2 दिन के अंदर कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाए, तब कहीं जाकर महिलाएं मानी और मौके पर से हटी.
पेयजल योजना के लोकार्पण कार्यक्रम का MLA और भाजपा नेताओं ने किया बहिष्कार
मनीष मारू, आगर मालवा। जिले के सुसनेर नगर में बीती रात पुराना बस स्टैड स्थित मांगलिक भवन में नगर परिषद व नागपुर की मल्टी अर्बन कंपनीनी के द्वारा पेयजल योजना लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था. लेकिन विसंगतियों के चलते उक्त लोकार्पण कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए 25 करोड़ 35 लाख की योजना का लोकापर्ण करने से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतुभुजदास भूतडा, भाजपा नेता मांगीलाल सोनी ने इनकार कर दिया.
इसके साथ ही पीआईयू प्रोजेक्ट मेनेजर संतोष श्रीवास्तव व कंपनी के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि 24 घंटे शुद्व पेयजल प्रदाय करने वाली इस योजना के तहत वर्तमान में 4 से 5 दिनों में लोगों को पेयजल उपलब्ध हो रहा है. जिसको लेकर आम नागरिकों में गुस्सा है. जगह जगह पाइप लाइनों के लिए सड़कें खुदी पड़ी है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
इस घटना के बाद जिले में करोड़ों की लागत से निर्मित हो रही यह पेयजल योजना मजाक बन गई. शिलान्यास की शिलालेख बिना अनावरण के धरी की धरी रह गई. योजना से जुड़े अधिकारी अधूरे निर्माण का ही लोकार्पण करवाने चले थे. लेकिन जनता के आक्रोश से खौफ जदा नेताओं ने लोकार्पण से दूरी बनाकर खुद की लाज बचा ली.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक