से Delhi Rainfall: दिल्ली-NCR में सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी है. मौसम विभाग ने पहले ही आज दिल्ली में आंधी-तूफान की संभावना जताई थी. तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली में कई जगह पेड़ टूट गए.

इससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई है. दिल्ली में तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई है. खराब मौसम के चलते आठ फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून डायवर्ट किया गया है.

राजधानी दिल्ली के अलावा उनके आसपास के क्षेत्रों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में भी आंधी-तूफान और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे पहले रविवार की शाम को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान देखा गया था.

भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में पानी भी भर गया. वहीं, सड़कों पर ऑटो, गाड़ियां रेंगते हुए नजर आए. आने वाले कुछ घंटों में दफ्तरों की छुट्टी होने के चलते सड़कों पर और ट्रैफिक जाम लगने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा. हालांकि, मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहहीं, एक जून से लेकर पांच जून तक राजधानी में तेज आंधी-तूफान आने की आशंका है.