रेणु अग्रवाल,धार। मप्र के धार की बेटी ट्विंकल जैन ने 138 रैंक हासिल कर यूपीएससी की क्लियर लिया है. वो कहती है जरूरी नहीं कोचिंग करें यूट्यूब ऑनलाइन क्लासेस से कोशिश कर अखबार पढ़ कुछ नोट्स पढ़ कर सफलता प्राप्त की जा सकती है. ट्विंकल शुरू से ही मेधावी छात्र आ रही है. उनके पिता इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यवसाय करते हैं. उनके दादा स्कूल टीचर रह चुके हैं. घर में खुशियों का माहौल है.

चंबल की बेटी ने रचा इतिहास: पैरा कैनो वर्ल्ड कप में प्राची यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दिया था जीत का मंत्र  

ट्विंकल जैन के पिता दीपक जैन बताते हैं कि बेटी को बचपन से ही कलेक्टर बनना था. उसमें कड़ी मेहनत से यूपीएससी क्रैक किया है. माता बताती है कि बेटी मेरा अभिमान है और आज बेटी ने गर्व से सीना ऊंचा कर दिया. यह मेरा भी सपना था कि वह यूपीएससी क्लियर करें. आज मेरी बेटी का जब रिजल्ट आया, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ट्विंकल की मां सीमा जैन बताती है कि बेटी को घूमने का शौक है, लेकिन वो कभी हमारे साथ नहीं गई. वह सिर्फ पढ़ाई करती थी. स्कूल में भी उसे हंड्रेड परसेंट अटेंडेंस मिलती थी. चाहे बारिश हो या कुछ भी होगा स्कूल जाती थी.

UPSC 2021: उज्जैन की ऐश्वर्या वर्मा ने हासिल की चौथी रैंक, CM शिवराज ने दी बधाई, देखिए MP के बाकी जिलों में किसे कौन सा रैंक मिला ?

ट्विंकल बताती है कि बचपन से ही वो मेधावी छात्रा रही है. उन्होंने बीकॉम ऑनर्स किया है. कहीं कोचिंग नहीं ली. ऑनलाइन यूट्यूब वह किताबों से ही तैयारी की. वही अपना मार्गदर्शक सुधीर कोचर को बताती है. उनके मार्गदर्शन में आज वह यूपीएससी क्लियर कर पाई है. उसने यूपीएससी दूसरी बार में क्रेक किया है. वो कहती है कि जो भी पढ़ो वह मेहनत से पढ़ो. पूरा समय दो, सफलता अपने आप मिल जाएगी. जरूरी नहीं की आप कोचिंग जाए. जरूरी है कि आप कुछ प्रमुख अखबारों को पढ़े. कुछ नोट्स पढ़े, यूट्यूब देखें और कई ऑनलाइन क्लासेस के शॉर्ट टर्म कोर्स करें. सफलता अपने आप मिल जाएगी.

उनसे धार शहर के बारे में भी सवाल पूछा गया था. कनेक्टिविटी को लेकर सवाल था जिसका जवाब उन्होंने दिया कि हवाई और रेल मार्ग  नहीं होने से कनेक्टिविटी नहीं है, लेकिन सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी है. अच्छी बसें चलाई जाए. जिससे कनेक्टिविटी बनी रहे. वही धार के भगोरिया, बाघ गुफा, एं मांडू को अट्रैक्टिव किया जाए. जिससे की पर्यटक आकर्षित हो और कनेक्टिविटी को आसान बनाया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus