स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन रही, तो वहीं सनराइर्स हैदराबाद की टीम को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा, पूरा टूर्नामेंट काफी दिलचस्प रहा, एक से एक नए और पुराने खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला, शेन वाटसन ने फाइनल मैच में भी शानदार शतकीय पारी खेल दी और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया, तो इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जो फाइनल नहीं पहुंच सके तो क्या हुआ, ग्रुप मुकाबले में ही ऐसा प्रदर्शन कर दिया था, जिसे कोई नहीं पछाड़ सका।
रिषभ पंत ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्सर
आईपीएल सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले रिषभ पंत का जलवा देखने को मिला, रिषभ पंत ने हर मैच में अपने खेल से सबको इंप्रेस किया, आईपीएल सीजन-11 में पंत ने शतकीय पारी भी खेली, तो वहीं सबसे ज्यादा सिक्सर लगाकर रिकॉर्ड भी बनाया, आईपीएल के इस सीजन में रिषभ पंत सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज रहे, हलांकि फाइनल मैच तक शेन वाटसन ने इस मामले में रिषभ पंत को पीछे करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस युवा खिलाड़ी से पीछे ही रहे, रिषभ पंत आईपीएल सीजन-11 में 14 मैच खेलते हुए टोटल 37 सिक्सर लगाकर टॉप पर रहे, तो वहीं शेन वाटसन 15 मैच खेलते हुए 35 सिक्सर ही लगा सके।
वाटसन के दो शतक
हलांकि इस मामले में जरूर शेन वाटसन ने युवा रिषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है, फाइनल मुकाबले में शेन वाटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 117 रन की पारी खेली, और रिकॉर्ड बना दिया, आईपीएल सीजन-11 में शेन वाटसन का ये दूसरा शतक है। इससे पहले इसी सीजन में इस कंगारू खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी।
एक मैच में सबसे ज्यादा रन पंत के नाम
शेन वाटसन ने जरूर एक ही सीजन में 2 शतक लगाकर पंत से आगे निकल गए, लेकिन एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड रिषभ पंत के ही नाम रहा, आईपीएल सीजन-11 में एक ही मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम रहा, रिषभ पंत ने जो शतकीय पारी खेली थी उसमें 128 रन बनाकर नबाद थे, जो सीजन-11 का सबसे ज्यादा स्कोर है।
केन विलियम्सन रहे टॉप स्कोरर
आईपीएल सीजन-11 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन टॉप स्कोरर रहे, केन विलियम्सन ने 17 मैच में 52.50 की औसत 735 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक लगाए, इसके साथ ही केन विलियम्सन ने ऑरेंज कैप भी जीता।
सबसे ज्यादा विकेट टाई के नाम
आईपीएल सीजन-11 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले गेंदबाज एंड्यू टाई ने किया, और इसके साथ पर्पल कैप भी जीता, एंड्यू टाई ने 14 मैच में ही 24 विकेट अपने नाम किए, 17 मैच में 21 विकेट के साथ राशिद खान दूसरे नंबर पर रहे।