Wayne Parnell Picks All Time ODI Playing XI: साउथ अफ्रीका के स्टार बॉलर वेन पार्नेल ने दुनिया के उन 11 खिलाड़ियों को चुना है, जो वनडे के दिग्गज हैं. उन्होंने अपनी ऑल-टाइम वनडे XI में भारत के 3 सूरमाओ को जगह दी है.

Wayne Parnell Picks All Time ODI Playing XI: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेन पार्नेल इस वक्त चर्चा में हैं. पिछले दिनों वो इंग्लैंड में हुए WCL 2025 में नजर आए थे. अब उन्होंने अब अपनी ऑल-टाइम वनडे XI का ऐलान किया है. उनकी टीम में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज, धुरंधर ऑलराउंडर और घातक गेंदबाज शामिल हैं. पार्नेल ने टीम चुनते वक्त किसी एक युग पर फोकस नहीं किया, बल्कि अलग-अलग समय के लीजेंड्स को जगह दी है. यही वजह है कि उनकी टीम बेहद घातक दिख रही है. भारत के तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी भी इसमें शामिल हैं. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को दी है, जो सबसे सफल कप्तानों शुमार हैं.

किस देश के कितने दिग्गज शामिल?

36 साल के पार्नेल ने पनी आल टाइम बेस्ट वनडे प्लेइंग इलेवन में भारत के 3 दिग्गजों को जगह दी है. साउथ अफ्रीका के भी 2 स्टार हैं. ऑस्ट्रेलिया के 2, पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. श्रीलंका से एकमात्र प्लेयर शामिल किया है.

क्यों खास है वेन पार्नेल की ये टीम

पार्नेल की इस XI में टॉप ऑर्डर में रन बनाने की गारंटी, मिडिल ऑर्डर में फिनिशिंग पावर और गेंदबाजी में स्विंग, स्पिन व रफ्तार का बेहतरीन मिक्सअप है. सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला की ओपनिंग जहां एक सधी शुरुआत देगी तो वहीं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का कॉम्बो मैच को किसी भी दिशा में मोड़ सकता है. तेज गेंदबाजी में दिग्गज वसीम अकरम, वकार यूनिस और ब्रेट ली शामिल हैं, जो किसी भी टीम के होश उड़ा सकते हैं. वहीं मुरलीधरन और अफरीदी की स्पिन का जादू दुनिया जानती है.

कौन हैं वेन पार्नेल?

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे. बाएं हाथ के इस बॉलर के पास बढ़िया लाइन लेंथ थी. उनके पास कई वैरिएशन थे, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाते थे. अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 6 टेस्ट, 73 वनडे और 56 टी20 खेले हैं. आखिरी बार वो 2023 में इंटरनेशनल मैच खेले थे. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 173 विकेट दर्ज हैं. वो करीब 12 साल तक नेशनल टीम के लिए खेले.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दिखाया था जलवा

वेन पार्नेल पिछले दिनों इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में नजर आए थे. उन्होंने अपनी बॉलिंग से दमदार प्रदर्शन किया था और सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. कुल 7 मैचों में उन्होंने 15.45 की औसत और 11.45 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट निकाले थे.  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अहम विकेट लेकर वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और पूरे सीजन बढ़िया प्रदर्शन करके उन्होंने साउथ अफ्रीका को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. अफ्रीका ने पाकिस्तान को मात देकर सीजन अपने नाम किया था.

पार्नेल ऑल टाइम वनडे XI

सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, माइकल हसी, शाहिद अफरीदी, एमएस धोनी (कप्तान), वसीम अकरम, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, वकार यूनिस.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H