चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य पंजाब के नौजवानों को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है। वह आज युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी बसों के परमिट वितरित करने के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नहीं चाहते कि पंजाब के युवा रोजगार के लिए कनाडा या अमरीका पलायन करें, इसलिए सरकार प्रदेश में ही रोजगार के अवसर सृजित कर रही है।
मुख्यमंत्री मान ने पूर्व सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बादलों की सरकार के दौरान राजा ही व्यापारी बन गया था। उन्होंने कहा कि जब शासक स्वयं व्यापार करने लगे तो जनता भिखारी बन जाती है। पूर्व सरकारों ने चुनावों को हाईजैक किया और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अधिकांश रूट व बसें अपने कब्जे में ले लीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार रिश्तेदारों को नौकरियां देने की राजनीति नहीं करती। यदि सरकार ऐसा करेगी तो उसका हश्र भी अन्य पार्टियों जैसा होगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए सरकार 1311 नई बसें जल्द सड़कों पर उतारेगी, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार जालंधर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा और संगरूर सहित कई शहरों के बस अड्डों को आधुनिक बना रही है।
इन बस अड्डों पर वेटिंग रूम, पेयजल, मैडीकल सुविधाएं और शौचालय उपलब्ध होंगे। साथ ही ऑनलाइन टिकटिंग और टिकट मशीनें भी लगाई जाएंगी। बड़े शहरों में 2-2 बस अड्डे बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
- IND vs NZ 1st T20I: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा टी-20 स्कोर, 239 रन का दिया लक्ष्य, अभिषेक शर्मा ने जड़ी फिफ्टी, जैमीसन और डफी ने झटके 2-2 विकेट
- 2027 तक ओडिशा में 75,000 नई सड़कें बनाने की योजना : रबी नारायण नाइक
- गृह मंत्री अमित शाह ने किया मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक का विमोचन, कहा- यह समय को दिशा देती है
- हम जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले है…स्विट्जरलैंड में वैश्विक आर्थिक मंच से अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
- Breaking News : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम, 19 लाख आबादी वाले शहर में 21 थानों को किया गया शामिल, 23 जनवरी होगी लागू, अधिसूचना जारी


