अंकुर तिवारी, पारादीप. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा की यात्रा से पहले शुक्रवार को पारादीप में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रोड शो किया. इस बीच मुख्यमंत्री पटनायक ने महानदी सुरक्षा अभियान के वैदिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के साथ चल रहे महानदी विवाद पर केंद्र सरकार की चुप्पी की आलोचना की.

सीएम नवीन पटनायक ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार महानदी के गंभीर मुद्दे पर ‘चुप’ है.

पटनायक ने कहा कि “हम सिर्फ पानी के लिए नहीं लड़ रहे हैं, हम महानदी के जीवन के लिए लड़ रहे हैं. महानदी को नदी के रूप में सहेजने के लिए गर्मी के दौरान 500 किलोमीटर बेसिन में पानी का स्तर बनाए रखना होगा. पटनायक ने कहा कि राज्य के भाजपा नेता महानदी पर छत्तीसगढ़ सरकार के अवैध बांध निर्माण कार्यों का समर्थन करते हुए घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं.

भाजपा ने किया पलटवार

इधर पटनायक के इस बयान पर छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि पटनायक ने बयान महज सियासी रोटी सेंकने के मकसद से दिया है. जहां तक केन्द्र सरकार का सवाल है तो प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ और सबका विकास चाहते हैं वे राज्यों में भेद नहीं करते, साथ ही उन्होंने कहा इस मामले में सियासी आरोप लगाने के बजाए ऐसा हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए जिससे सबका भला हो.