Congress Vote Theft Rally: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की रामलीला मैदान में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में रविवार को मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आत्मविश्वास समाप्त हो गया है, उन्हें भी पता है कि उनकी चोरी पकड़ी गई है। जल्द ही लोगों को पता लग जाएगा। संविधान में लिखा है हर व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है। ये अंबेडकर जी का अपमान है।
RSS पर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत ने अंडमान में एक भाषण दिया कि हमारे धर्म में सत्य सबसे बड़ी चीज है। हमारे धर्म में कहा जाता है- सत्यम, शिवम्, सुंदरम्… भागवत जी ने कहा- विश्व सत्य को नहीं शक्ति को देखता है। ये उनकी सोच है, उनकी विचारधारा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्य और असत्य की लड़ाई हो रही है। सत्य के पीछे खड़े होकर पीएम मोदी, अमित शाह और आरएसएस की सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सत्य के साथ खड़े रहेंगे और नरेंद्र मोदी, आरएसएस सरकार को सत्ता से हटाएंगे।
राहुल ने EC को भी आड़े हाथों लिया
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनावों के दौरान 10,000 रुपये दिए और चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सच और झूठ की इस लड़ाई में चुनाव आयोग भाजपा सरकार के साथ काम कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



