अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा पर जाने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि स्टूडेंट वीजा वाले अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन न करें, नहीं तो वह जीवन भर अमेरिका नहीं जा पाएंगे। भारत और अमेरिका संबंधों में पिछले कुछ महीन में आई गिरावट का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार (7 जनवरी 2026) को छात्रों को इमिग्रेशन को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. यूएस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा रद्द हो सकता है और देश से निकाला जा सकता है.

भारत में यूएस दूतावास ने कहा कि अमेरिकी कानूनों को तोड़ने पर आपके छात्र वीजा के लिए गंभीर नतीजे हो सकते हैं. इसमें कहा गया कि अमेरिकी वीजा एक सुविधा है, अधिकार नहीं. भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार (7 जनवरी 2026) को छात्रों को इमिग्रेशन को लेकर कड़ी चेतावनी दी है.

अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘यूएस कानूनों को तोड़ने पर आपके छात्र वीजा के लिए गंभीर नतीजे हो सकते हैं. अगर आपको गिरफ्तार किया जाता है या आप कोई कानून तोड़ते हैं तो आपका वीजा रद्द किया जा सकता है. आपको देश से निकाला जा सकता है और आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य हो सकते हैं. नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में न डालें. अमेरिकी वीजा एक सुविधा है, अधिकार नहीं.’

ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिकी दूतावास ने इस तरह के बयान जारी किए हों. पिछले दिनों अमेरिका ने भारत से जाने वाले अवैध अप्रवासियों को लेकर चेतावनी जारी की थी. जिसमें कहा गया था कि इमिग्रेशन कानून तोड़ने पर बड़ी क्रिमिनल सजा मिल सकती है. अमेरिका अपराधिक गतिविधियों में शामिल और कानून तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कदम उठा रहा है, जिसमें उनका वीजा कैंसिलेशन शामिल है.

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन लगातार कड़ा कर रहा है। इसके चलते पिछले साल वहां नए इंटरनेशनल एनरोलमेंट में स्टूडेंट वीजा पर पहुंचने वालों की संख्या में 17 प्रतिशत की कमी आई। यही नहीं, अगस्त 2024 का डेटा देखने से पता चलता है कि अमेरिका पहुंचने वाले अन्य देशों के छात्रों की संख्या साल-दर-साल 19 प्रतिशत के दर से घट रही है, जो 2021 के बाद से सबसे कम है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में आई भारी कमी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m