नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव में खराब नतीजे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस चुनाव में हम अहम नहीं थे, देश जरूरी था.

आप सांसद व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि चुनाव के पहले दिन से हमारे लिए सिर्फ देश जरूरी था. जहां तक आम आदमी पार्टी का चुनाव में प्रदर्शन की बात है तो हमने विषम परिस्थितियों में भी वर्ष 2019 की तुलना में बेहतर किया है. हमारे सभी बड़े नेता जेल में थे. उसके बाद भी हमारा मत प्रतिशत बढ़ा है. पंजाब में तीन सीटों पर जीत हासिल की है. बहुत कम अंतर से कई सीटों पर पीछे रहे हैं.

संदीप पाठक ने कहा कि जहां तक दिल्ली के नतीजों की बात है तो दिल्ली का सेट पैटर्न है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करती है और विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को वोट करती है. वह अपने पैटर्न पर इस बार भी कायम रहा, लेकिन इस बार जीत का अंतर कम रह गया है. इससे साफ है कि जनता पूरी तरीके से भाजपा को बदलने के लिए तैयार थी. उम्मीद के मुताबिक खराब नतीजों के सवाल पर कहा कि वर्ष 2019 में पंजाब में हमारे पास सात फीसदी वोट था, सिर्फ एक सीट जीते. इस बार हमें 26 फीसदी मत मिला है और 3 सीटें जीतने में सफल रहे है. कई जगह दूसरे नंबर पर रहे.

चुनाव नतीजों को लेकर मंथन के बाद आप मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में संदीप पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे अब पूरे देश के सामने है. लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.