रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीजापुर में हुई मुठभेड़ को लेकर कहा कि बीजापुर के जंगल में एक हजार से दो हजार जवानों ने सर्च ऑपरेशन किया था. इस दौरान मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी जवानों की बहादुरी के कारण ही संभव हो पाया है. बस्तर के गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए हमें जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे हम उठाएंगे.

बिरनपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्री सीएम विजय शर्मा ने कहा कि वहां के सोशल मुद्दों को समझने की जरूरत हैं की आखिर वहां ऐसा क्या हुआ जिसके कारण यह घटना हुई. इसे समाज को समझना होगा. उन्होंने कहा कि भले ही आप भाजपा को वोट देना वो छोड़ दीजिए, लेकिन जो कुछ हो रहा है उसे समझने की आवश्यकता है. अगर नहीं समझोगे तो भविष्य में परेशानियां होगी. हाल ही में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की एक नई रिपोर्ट में 1950 से 2015 के बीच मुस्लिमों की आबादी में 43.15 फीसदी की बढ़ोतरी के आकड़ों पर उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की पॉपुलेशन का बढ़ना सामान्य नहीं हैं इसको भी देखना होगा.

नक्सलियों से बातचीत को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार फिर कहा कि बातचीत का रास्ता बिल्कुल खुला है. सरकार बातचीत के माध्यम से ही इसको समाप्त करना चाहती है. बातचीत के माध्यम से ही सरकार बस्तर के गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है. उन्होंने बताया कि अब तक 250 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है. नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा सभी क्षेत्रों में समग्रता के साथ यह काम हो रहा है. पड़ोस के राज्यों से भी हमारी बातचीत हुई है.

केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ये न्यायिक प्रक्रिया है. उनको जनता को यह जवाब नहीं देना है कि हम बाहर आ गए है. हमें बेल मिल गई है. जनता को यह बताना है कि जो घोटाला हुआ है उसका क्या मामला है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H