शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम फेस को लेकर सियासी चर्चा गर्म है। राजनीतिक गलियारे में कौन होगा अगला सीएम इसे लेकर चर्चा के साथ ही साथ सबको केंद्रीय समिति के फैसले का बेसब्री से इंजतार है। चुनाव परिणाम आने के छह दिन बाद भी सीएम के नाम की घोषणा नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं, इसी बीच सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स (ट्वीट) पर सभी को राम राम लिखकर चौका दिया है। उनके ट्वीट के राजनीतिक पंडित अलग अलग मायने निकाल रहे हैं।

बता दें कि इस समय मध्यप्रदेश सहित पूरे देश की नजर तीन राज्यों के सीएम को लेकर लगी हुई है। वर्तमान में सबसे हॉट विषय सीएम के फेस को लेकर ही है। मध्यप्रदेश को छोड़कर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर देरी की बात तो समझ आती है किंतु एमपी में पहले से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है इसीलिए सभी की रूचि एमपी के सीएम को लेकर ज्यादा है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक ट्वीट कर सभी को चौका दिया है। ट्वीट के कई मायने और अर्थ निकाले जा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- सभी को राम-राम..। उनके ट्वीट को लेकर सियासत गर्म हो गई। राजनीतिक समीक्षक तरह-तरह के मायने निकाल रहे है। कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व से सीएम नहीं बनाए जाने के संकेत मिल गया होगा, इसलिए ट्विटर पर राम राम लिखा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus