सावन मास चल रहा है, जो कि भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. इस पावन समय में रुद्राक्ष धारण करना विशेष फलदायी माना गया है. रुद्राक्ष न केवल एक धार्मिक प्रतीक है, बल्कि यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य, सफलता और आध्यात्मिक प्रगति का वाहक भी है.

सावन में रुद्राक्ष पहनने से लाभ

सावन में रुद्राक्ष पहनने से शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आपकी पूजा अधिक प्रभावशाली बनती है.
यह बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है.
रुद्राक्ष पहनने से मन शांत होता है और नींद बेहतर होती है.
खासकर 5 मुखी रुद्राक्ष ब्लड प्रेशर, हृदय रोग व मानसिक थकान में सहायक माना जाता है.
आध्यात्मिक शक्ति का विकास: ध्यान और साधना में सहायता करता है.
शिव मंत्रों से अभिमंत्रित रुद्राक्ष पहनने से कर्म और ग्रह दोषों में सुधार आता है.

ऐसे करें धारण

सोमवार को स्नान कर रुद्राक्ष को गंगाजल या दूध से शुद्ध करें, ॐ नमः शिवाय मंत्र जपते हुए पहनें. इसे धारण करने के 3 से 6 महीनों में जीवन में स्थायित्व, स्वास्थ्य लाभ और कार्यों में सफलता की शुरुआत हो जाती है.