शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून की एंट्री हो गई है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर होने की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। स्थित ऐसे ही है कि नेताओं की कार तक बह गई। इस बीच मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

14 जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज 14 जिलों में तेज बारिश होगी। इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। यहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। वहीं खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश के आसार हैं। वहीं इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। 

नदी में बह गई नगर पालिका उपाध्यक्ष की कार

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब अगस्त महीने में मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बड़वानी के राजपुर में नदी-नाले उफान पर हैं। जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की कार नदी में बह गई। भोपाल, शाजापुर, खरगोन, धार, सिवनी समेत 15 जिलों में बारिश हुई है। इससे बारिश का आंकड़ा भी बढ़ा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H