नितिन नामदेव, रायपुर। बेमौसम बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव आया है. राजधानी रायपुर में पारा एक झटके में छह डिग्री नीचे उतर आया है. वहीं दूसरी ओर रबी की फसल के साथ-साथ खेतों में उगाई गई सब्जियों को नुकसान पहुंचा है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से झारखंड तक द्रोणिका/पवन विच्छिन्नता चल रही है, जिसमें उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस वजह से आज छत्तीसगढ़ के एक–दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा 30-40 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवा चलने और ओला वृष्टि की अति संभावना है. वहीं कल याने 20 मार्च को प्रदेश के एक–दो स्थानों गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की अति संभावना जताई गई है.

बेमौसम बरसात की वजह से राजधानी रायपुर में शनिवार को 10 डिग्री तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री के गिरावट के साथ 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग में शनिवार को अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट के साथ 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में -7 डिग्री की गिरावट के साथ 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पेड्रा में भी शनिवार को 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट के साथ 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कृषि के जानकारों की माने तो बेमौसम बारिश और ओलावृष्ट की वजह से चना, गेहूं, दलहन, तिलहन सहित रबी की अन्य फसलों के साथ सब्जियों को नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग की ओर से सभी जिलों से फसलों को हुए नुकसान होने की जानकारी मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर किसानों को नुकसान पर क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.

Date: 2023-03-19
StationMax Temp (oC)Dep. from NormalMin Temp (oC)Dep. from NormalRH at 0830ISTRH at 1730ISTRainfall (mm)
Ambikapur25.4 (18/03)-816.607868 (18/03)NIL
BIJAPUR30.7 (18/03)18.76.5
Bilaspur21.3 (18/03)17.4-39296 (18/03)15.4
DANTEWADANANIL
DUMARBAHAR23.1 (18/03)16.0NIL
Durg29.4 (18/03)-714.2-77740 (18/03)6
Jagdalpur29.9 (18/03)-616.6-29696 (18/03)46
KANKER26.6 (18/03)16.311.5
KORIYA23.3 (18/03)15.40.5
LAKHANPURNANIL
MAHASAMUND29.3 (18/03)18.422
NARAYANPUR25.5 (18/03)16.324
Pendra23.6 (18/03)-1015.0-37660 (18/03)0.5
Raipur-Labhandi26.517.694734
Raipur-Lalpur27.2 (18/03)-918.5-38977 (18/03)6
Raipur-Mana26.6 (18/03)-1017.8-39076 (18/03)17
RAJNANDAGAON KVK24.7 (18/03)17.917
Rajnandgaon32.0 (18/03)-218.0-18686 (18/03)10