सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के तामपान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर में रात का तापमान 11.8 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम था. वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है, यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 17 औऱ 18 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन है तो हवा खुलेगी. फिलहाल मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहेगा. 15 जनवरी के बाद टेम्परेचर में वृध्दि की संभावना है और मौसम शुष्क रहेगा.