पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। छूरा ब्लॉक के जिले के रसेला पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी बीगेन्द्र ठाकुर का घोषणा पत्र इन दिनों सुर्खियों में है. बीगेन्द्र ने सरपंच का चुनाव जीतने पर बेटी के विवाह में भेंट के सामान व मृतक कार्यक्रम में चावल-तेल देने समेत अन्य सामग्री देने का वादा बाकायदा शपथ पत्र लिखकर किया है.

बीगेन्द्र ठाकुर ने 10 रुपए के स्टाम्प में बाकायदा 10 बिंदुओं पर घोषणा पत्र तैयार किया है. इसमें बेटी-बेटा के शादी में भेंट का सामान, मृतक परिवार को 50 किलो चावल, 2 किलो तेल समेत गांव में होने वाले सभी धार्मिक, पारंपरिक व सामाजिक आयोजन के अलावा ग्रामीण स्तरीय खेलकूद के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की है. यहां तक अपराध को रोकने व शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में भी जरूरत के मुताबिक आर्थिक सहयोग देने का वादा किया है.

शपथ पत्र की वजह से चर्चा के केंद्र में बने बीगेन्द्र ने चर्चा में बताया कि ग्रामीण तपके के लोगों के लिए यह ऐसे जरूरी आवश्यकताए हैं, जिसे सभी अनदेखा कर देते हैं. लोगों का भरोसा जीत सकू इसलिए शपथ पत्र बनवाया. बता दें कि पिछली बार बीगेंद्र की पत्नी रूपा देवी सरपंच थीं. अब खुद चुनाव मैदान में हैं. 1400 मतदाता वाले इस पंचायत में सरपंच पद के लिए 9 प्रत्याशी मैदान पर है. बीगेन्द्र का कहना है कि उनकी तरह सभी प्रत्याशी अपना-अपना घोषणा पत्र जारी करें.