हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम में आए बदलाव से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर अगर आप जाते हैं तो हल्की ठंड का अहसास किया जा सकता है. सुबह की सर्द हवाएं सिहरन पैदा करने लगी है.

नवंबर महीने के अंत तक ठंड का असर तेजी से बढ़ सकता है. सर्दी के इस मौसम की शुरूआत होने लगी है कुछ दिनों में ही कड़ाके की ठंड का असर दिखने लगेगा. अभी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के ने बताया कि फिलहाल इस साल काफी लेट तक छत्तीसगढ़ में बारिश हुई है. 15 अक्टूबर के आसपास मानसून की विदाई हुई है. नवंबर के सेकंड वीक से टेंपरेचर में काफी कमी आ गई है. और नॉर्मल की तरफ चली गई है. यदि नॉर्मल को देखे तो ऐसी स्थिति में एक प्रकार से ठंड का सीजन है. ऐसे देखा जाए तो जनवरी और दिसंबर में ठंड अच्छी रहती है.

फिलहाल टैम्प्रेचर जितना चल रहा है सब नॉर्मल की ओर चल रहा है. पूरे प्रदेश में यही स्थिति है. आगामी 2 दिन मैं टेंपरेचर में थोड़ी कमी आएगी. उसके बाद 2 दिन बाद फिर बढ़ेगा. उसके बाद फिर घटने की चांस भी हैं. अभी वर्तमान में तापमान नार्मल पोजिशन पर चल रहा है. आने वाले 8 से 10 दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अगर राजधानी की बात की जाए तो यहां तापमान दो डिग्री बढ़ा है. यहां का न्यूनतम तापमान अभी 18 डिग्री के आसपास है.