इमरान खान,खंडवा। सर्दी का मौसम आते ही ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देती है. मध्यप्रदेश के खंडवा समेत कई जिलों में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. इसी को लेकर निराश्रित और बेघर लोगों के लिए मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है. ऐसे ही लोगों के लिए नगर निगम ने रैन बसेरों की व्यवस्था तो की है. साथ ही शहर में अलाव जलाने के लिए लकड़ी का वितरण भी किया जा रहा है.

खंडवा शहर में नगर निगम ने दो स्थानों पर रैन बसेरे बनाए हैं. शासन की अटल आश्रय योजना के तहत यह रैन बसेरे बने हैं. जिनका संचालन नगर निगम करता है. संजय नगर और जिला अस्पताल के रैन बसेरों की पड़ताल की. जिला अस्पताल के रैन बसेरे में इक्का-दुक्का लोग ही आराम कर रहे थे, लेकिन संजय नगर नए बस स्टैंड के पास रेन बसेरे में पर्याप्त संख्या में लोग पलंग पर आराम फरमाते नजर आए. कुछ लोग बाहर अलाव जलाकर ताप रहे थे तो उससे दुगुने अंदर कंबल ओढ़ कर पलंग पर सोए हुए थे.

बीजेपी ‘धृतराष्ट्र’ और प्रदेश अध्यक्ष ‘संजय’: जानिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को क्यों देना पड़ा यह बयान ?

हालांकि ठंड फिलहाल अपने शबाब पर नहीं है. यही कारण है कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलते हुए कम ही दिखे. अलाव सिर्फ वही जल रहे थे जहां नगर निगम ने लकड़ी उपलब्ध कराई थी. खंडवा की पार्वतीबाई चैरिटेबल धर्मशाला ने भी अपने कैंपस में अलाव की व्यवस्था की है.

इस धर्मशाला में रेलवे और बस स्टेशन के यात्रियों के अलावा गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर लोग भी यहां न केवल पनाह पाते हैं, बल्कि अलाव सेक कर सर्दी दूर करते नजर आते हैं. अलाव सेकने वाले यात्रियों का कहना था कि ऐसे लोग जिनके पास ओढ़ने बिछाने के साधन नहीं है, उनके लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है. इस धर्मशाला में ऐसे ही लोगों के लिए अलाव जलाया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus