Weather News. उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में गर्मी कहर बरपा रही है. राज्य में अगले चार दिनों तक लू चलने की आशंका है. कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश के लिए प्रदेशवासियों को इंतजार करना पड़ेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी अभी राहत देती नजर नहीं आ रही है. अगले चार दिन हीट वेव जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून तक तेज लू-धूप के दौर से राहत नहीं मिलेगी. ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सीजन के सबसे गर्म दिन अभी खत्म होने वाले नहीं हैं. 13 जून तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का तापमान 45 से 46 डिग्री के आसपास रह सकता है.

इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा : नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, सभी गए थे नहाने

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मॉनसून की एंट्री के साथ ही बारिश की शुरुआत होगी. मॉनसून यूपी के दक्षिणी इलाके से प्रदेश में दस्तक देगा. अनुमान है कि 20 जून को दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया और गोरखपुर सहित आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक