लखनऊ. उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मार्च में ही गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है. राजधानी लखनऊ में पारे ने मार्च में गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं आगरा 42.4 डिग्री तापमान के साथ मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. बीते दस साल में यह तीसरा मौका है जब मार्च में लखनऊ का पारा 40 डिग्री के पार हो गया.
मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 30 मार्च 2017 को दर्ज 41.1 डिग्री सेल्सियस के बाद सर्वाधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू भी जल्द चल सकती है. लखनऊ मौसम विभाग को मंगलवार को जिन 38 जिलों की रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक आगरा प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा. दिन का तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है. दूसरे स्थान पर कानपुर एयरफोर्स स्टेशन का इलाका रहा. यहां पारा 41.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. झांसी में दूसरे दिन भी लगातार पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.
इसे भी पढ़ें – गर्मी से बचने के लिए खरीदें ये चलता फिरता ‘छोटा फ्रिज’, कहीं भी कर सकते हैं कैरी, जानिए कितनी है कीमत…
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं. अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में रहने वाले लोगों को लू के थपेड़ों से राहत नहीं मिलने वाली है. ये गर्म हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर से चल रही हैं जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी की ओर आ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में पारा 40-42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक