Weather News. उत्तर प्रदेश में मौसम अब करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में पूरी तरह 14 से 15 तारीख के बीच दिखेगा. इस दौरान तेज आंधी और उसके साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ हवा का दबाव बना रहा है. इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ रहा है. इसे अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में मिल रही नमी इसकी ताकत बढ़ा रही है. पहले लखनऊ और आसपास के जिलों में 11 से 12 तारीख में इसका असर होने का पूर्वानुमान था. हवा का रुख क्योंकि बार बार बदल रहा है इसलिए अब माना जा रहा है कि यह असर रविवार से सोमवार के बीच पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें – Accident: एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला, भाई और 2 बहनों की मौत, एक गंभीर

बता दें कि शुक्रवार को दोपहर बाद आसमान में एक ओर काले बादल छा गए. शाम को हवा के तेज झोंके चलने लगे. इस बीच कानपुर रोड की ओर कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. हवा में नमी बढ़ने की वजह से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई है. यह 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक