Today MP Weather Report: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। साल के आखिरी दिनों में भी तेज ठंड का असर देखने को मिलेगा। एमपी के 5 शहर देश के सबसे ठंडे शहरों में शामिल है। भोपाल देश का 6वां सबसे ठंडा मैदानी शहर बना है। सर्दी और कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें लेट है तो कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। हवाई सेवा पर भी असर पड़ा है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ग्वालियर में आज मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार, यानी साल के आखिरी दिन भी इसी तरह की ठंड बने रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सर्द हवाओं का असर कम नहीं होगा।
एमपी के 5 शहर देश के सबसे ठंडे शहरों में
देश के सबसे सर्द शहरों की सूची में मप्र के 5 शहर शामिल रहे। शहडोल जिले का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। एमपी के 11 शहरों में तापमान 6.5 डिग्री से नीचे रहा।
20 से ज्यादा शहरों में 10 डिग्री से नीचे तापमान
25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा, यहां पारा 3.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राजगढ़ में 4 डिग्री, उमरिया-नौगांव में 5 डिग्री, पचमढ़ी में 5.2 डिग्री और मालजखंड (बालाघाट) में 5.3 डिग्री, भोपाल में 5.6 डिग्री, मंडला में 5.8 डिग्री, खजुराहो-शिवपुरी में 6 डिग्री, इंदौर-रायसेन में 6.4 डिग्री, दमोह में 6.8 डिग्री, जबलपुर-छिंदवाड़ा में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.5 डिग्री, दतिया-गुना में 8.6 डिग्री, बैतूल में 8.7 डिग्री, ग्वालियर-खरगोन-बैतूल-रतलाम और रीवा में 9 डिग्री, सागर में 9.4 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री, सागर में 9.4 डिग्री और सतना-सीधी में पारा 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल देश का 6वां सबसे ठंडा मैदानी शहर
भोपाल में साल की विदाई से पहले न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटे में इसमें 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह अब भी सामान्य से 5 डिग्री कम है। इसके साथ ही भोपाल मैदानी इलाकों के शहरों में देश का छठा सबसे ठंडा शहर रहा।
फ्लाइट लेट-ट्रेनें रद्द
दिल्ली में कोहरे के असर के चलते 200 से ज्यादा फ्लाइट लेट है। जबकि 128 रद्द है। ठंड से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। 40 ट्रेनें 5 घंटे देरी से चल रही है।
ग्वालियर में आज स्कूलों की छुट्टी
इधर, ग्वालियर में आज स्कूलों-आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने आदेश जारी किया है।जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ियों में मंगलवार को बच्चों के लिये स्थानीय अवकाश घोषित हुआ है। यह आदेश ग्वालियर जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय अशासकीय और शासन से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


