राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय तीन प्रमुख वेदर सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में मौसम की स्थिति प्रभावित हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा और शहडोल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि ग्वालियर, चंबल और सागर में मध्यम बारिश का अनुमान है।

जबलपुर और रीवा समेत कुल 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में संभावित भारी बारिश से जलभराव और यातायात में रुकावट की आशंका है। दूसरी ओर, प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूप भी देखने को मिल सकती है, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बौछारें गिर सकती हैं।

मौसम विभाग ने झारखंड के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में भी परिवर्तित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से गुरुवार को जबलपुर, शहडोल और रीवा सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

मध्य प्रदेश के दमोह में 24, जबलपुर और सीधी में 22, खजुराहो में 19, मंडला में 17, मलाजखंड में 10, शिवपुरी में छह, नरसिंहपुर में पांच, टीकमगढ़, सिवनी में चार,नौगांव में तीन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रीवा और उमरिया में दो, धार में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m