अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश (Rain) की संभावना है। (Weather update) मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो प्रदेश के रीवा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार है। प्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार है, वहीं अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड,मुरैना छतरपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर, और दतिया जिलों में घना कोहरा (Fog) छाया रहेगा।
प्रदेश केअन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंचा है। अगले दो-तीन दिनों तक धूप-छांव का सिलसिला बना रहेगा। बादलों के छंटने में बाद फिर से ठंड का दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार मालवा-निवाड़ में ठंड, बारिश और कोहरे से राहत मिलेगी। यहां कोहरा तो रहेगा, लेकिन सुबह 9 बजे के बाद यह छंट जाएगा। विजिबिलिटी भी ठीक रहेगी, लेकिन ग्वालियर, भोपाल, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, राजगढ़ और दतिया में घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव के चलते अभी कुछ दिन कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। अधिकांश शहरों में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, दिन में पारा 24 डिग्री के पार ही रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक