भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी के तीखे तेवर (MP Heat Wave) बरकरार है. बुधवार को प्रदेश का रतलाम जिला लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 17 शहरों में अधिकतम तापमान 43 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया. जबकि राजधानी में दिन का तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा.

कई शहरों में हुई बारिश

उधर, दोपहर के बाद शहर में अलग-अलग स्थानों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा हुई. मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखण्ड में 47 डिग्री सेल्सियस के पार पारा जा सकता है. जबकि आज बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, गुना, अशोकनगर शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है.

MP Morning News: CM मोहन UP-बिहार और झारंखड में करेंगे प्रचार, यूथ कांग्रेस की बैठक, नर्सिंग घोटाले पर Congress करेगी PC, गर्मी के तीखे तेवर बरकरार, बिजली कटौती से जनता परेशान

इंदौर में 43.4 डिग्री, ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया. शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार में भी तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज हुआ.

IMD के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज लू और कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी जिलों में तीव्र लू चल सकती है. वहीं धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. राजगढ़ और शयोपुर कला जिले में भी लू चल सकती है.

‘ओह माय गॉड, ये तो जा ही नहीं रहा…’ 2 शावकों के साथ शहडोल पहुंची मादा तेंदुआ, रिहायशी इलाके में देखकर उड़े युवक के होश, देखें Video

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

ग्वालियर जिले में कहीं-कहीं तीव्र लू सकती है, यहां पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है. जबकि कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है, जहां बारिश हो सकती है. उन जिलों में बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले शामिल हैं.

सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले शहर

  • रतलाम- 45 डिग्री
  • धार- 44.9 डिग्री
  • दमोह- 44.8 डिग्री
  • खण्डवा- 44.5 डिग्री
  • खरगौन- 44.5 डिग्री
  • खजुराहो- 44.2 डिग्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H