WEATHER UPDATE : भीषण गर्मी और नौतपा के बीच देशभर के कई राज्यों में बारिश हो रही है. सोमवार की सुबह भी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और दिल्ली-NCR के कई शहरों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कई शहरों में अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में तेज बारिश के साथ 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

IMD ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर अगले 3 से 4 घंटों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में बारिश के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Delhi : अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Chhattisgarh: एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना

रायपुर और बस्तर संभाग के एक दो स्थानों में बारिश के आसार हैं. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है. वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान धमतरी में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायगढ़ में 42.1, महासमुंद में 41.7, दंतेवाड़ा में 41.4, बीजापुर में 41.3 और राजनांदगांव में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Madhya Pradesh : भोपाल, ग्वालियर समेत इन जगहों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, सागर और चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भी मौसम बदला रहेगा. श्योपुरकलां, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर-मालवा और सिवनी में ओले गिरने की आशंका है.

Uttar Pradesh : 35 शहरों में बारिश का रेड अलर्ट जारी

35 शहरों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस दौरान 87 Km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी 30 मई तक ऐसे ही मौसम में बदलाव होता रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 40 से 50 की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा 30 और 31 मई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. 7 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत में 5 दिनों तक आंधी चलेगी.

Rajasthan : 64 साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना

राजस्थान के जयपुर में 64 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. जयपुर में 64 साल पहले वर्ष 1959 में मई के महीने में 100.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. मई में अब तक 82 मिमी बारिश हो चुकी है. अभी महीने के तीन दिन बाकी हैं और मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 29 मई को दो संभाग जोधपुर, बीकानेर और 30 मई को 5 संभाग उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मध्यम से भारी बारिश और 40 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हवा चलेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें