Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम ने यू टर्न ले लिया है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार को राजधानी भोपाल-इंदौर समेत कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने गुरुवार को प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर से नमी आने से मौसम का मिजाज बदला है. बारिश के बाद कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है. पूरे प्रदेश में आज भी रुक-रुककर बारिश हो सकती है.

कई जिलों में ओले गिरने की संभावना

IMD के मुताबिक अगले कुछ घंटों में सागर, विदिशा, दमोह, बैतूल, खरगोन, रतलाम, उज्जैन और पन्ना में हल्की धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. जब कि कई जिलों में ओले गिरने की संभावना है. जिनमें रीवा संभाग के जिलों में, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलें शामिल हैं.

MP Weather Update Today: गरज-चमक के साथ हो सकती बारिश

सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा और रीवा संभाग के जिलों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली गिरने, बारिश और आंधी के आसार हैं. अगले 4 दिन तक कहीं हीट वेव चलेगी तो कहीं बारिश, बादल और आंधी वाली स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H