शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा, जिससे तापमान में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट चोर: स्ट्रीट लाइट्स-केबल्स को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा, चोरी करते CCTV में हुए कैद

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान फिर बढ़ सकता है। वहीं राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से आज ग्वालियर, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना है। वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जाएगी।

बड़ी खबरः पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सोमवार यानी आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसमें प्रदेश के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं दो दिन बाद मौसम फिर पहले जैसा हो जाएगा। जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी फिर परेशान करगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H