पंजाब में मौसम में एक बार फिर से बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान पंजाब के तकरीबन सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बिजली चमकने के साथ बारिश होगी, इससे दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम के मिजाज बिगड़ने जा रहे हैं, लेकिन एक अप्रैल से मौसम फिर शुष्क बन जाएगा। पंजाब में लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों के असर मार्च में मौसम कई बार करवट बदल चुका है।

कभी तेज धूप के चलते मौसम में तल्खी, तो कभी बारिश के कारण ठंडक लौट आती है। अब एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। गुरुवार से 31 मार्च तक के लिए पंजाब में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Punjab Weather