MP को 10 हजार करोड़ की सौगात, मिलेंगे 24 नेशनल हाइवे
इसमें 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल है. जबलपुर में मध्यप्रदेश को 2367 करोड़ की लागत से 9 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली
भोपाल में प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली 8,038 करोड़ रूपए लागत की 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि साल के अंत तक MP में 3 लाख करोड़ के नेशनल हाईवे की सड़कों का निर्माण हो जाएगा.
2024 के अंत तक मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा.
प्रदेश में 7234 करोड़ की लागत से 27 रोप वे का निर्माण किया जाएगा.
झीलों के शहर भोपाल में झील के उपर रोप वे, केबल कार, स्काई बस चल सकती है.
नितिन गडकरी
10 हजार करोड़ के काम मामूली बात नहीं होती है.
आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए कई मायनों में अलग हटकर है.
केंद्रीय मंत्री केवल राजमार्ग ही नहीं, बल्कि जल मार्ग और वायु मार्ग की संभावनाओं की भी बात करते हैं.
CM मोहन यादव
MP हाईकोर्ट ने अवमानना मामले में डीजीपी से किया जवाब तलब, पूछा- कोर्ट के आदेश के बाद भी क्यों नहीं हुआ अमल, जानिए पूरा मामला
Learn more