बागेश्वर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
बाबा बागेश्वर महाराज एक बार फिर से चर्चा में हैं
उन्हें पंजाब के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है
18 मार्च को मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था
उन्होंने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए
उनका बयान विवादित नहीं था क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था
लेकिन इस पूरे बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया
बरजिंदर ने पंडित शास्त्री को धमकी दी कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और चाहे जैसे मर्जी, उन्हें मार डालेंगे
बाबा धीरेंद्र शास्त्री साल 2023 अक्तूबर में श्री हरमंदिर साहिब आए थे
पंजाब : बागेश्वर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
Learn more